Coronavirus: IIT दिल्ली का आदेश, रविवार तक हॉस्टल खाली करें छात्र

Coronavirus: कोरोना वायरस की दहशत अब देश के सबसे बड़े संस्थान आईआईटी तक पहुंच गई है। दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने सभी छात्रों को आदेश दिया है कि वो 15 मार्च तक हॉस्टल खाली कर दें। साथ ही कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए क्लासेज और परीक्षाओं को भी 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
IIT दिल्ली के द्वारा जारी नोटिस यहां देखें
फैली थी अफवाह
आईआईटी दिल्ली पहला ऐसा उच्च संस्थान है जिसने कोरोना वायरस के कारण सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। साथ ही आईआईटी-अहमदाबाद, आईआईएम- लखनऊ और एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने कोरोना वायरस की दहशत के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी को भी रोक दिया है।
बता दें कि कुछ समय पहले एक अफवाह फैली थी कि आईआईटी दिल्ली का एक छात्र कोरोना वायरस पीड़ित है। जिसके बाद आईआईटी दिल्ली के डीन ने इस अफवाह को नकारते हुए कहा था कि कैंपस में कोरोना वायरस से पीड़ित ऐसे किसी छात्र की पुष्टि नहीं हुई है।
विदेशी यात्रियों को लेनी होगी अनुमति
आईआईटी दिल्ली ने कहा है कि संस्थान दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को पालन करेगा। साथ ही ये भी कहा गया है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को कैंपस में प्रवेश करने से पहले संस्थान के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
15 मार्च की मध्यरात्रि तक हॉस्टल छोड़ने के निर्देश
आईआईटी दिल्ली के द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 15 मार्च की मध्यरात्री तक छात्रों को हॉस्टल खाली करके जाना होगा। साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि कैंपस में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। इस नोटिस को सावधानी के तौर पर जारी किया जा रहा है। नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को हॉस्टल परिसर में रिपोर्ट करने की तारीख ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही छात्र संस्थान की वेबसाईट पर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS