Coronavirus : कालका जी मंदिर के पट किए गए बंद, अब अगले महीने होंगे दर्शन

नई दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते अब प्राचीन सिद्ध पीठ श्री कालकाजी मंदिर के कपाट भी 31 मार्च तक भक्तों के लिए बंद कर दिए गए है। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सूर्यग्रहण व चंद्रग्रहण के समय भी यह मंदिर कभी बंद नहीं हुआ, लेकिन
कोरोना वायरस की वैष्विक महामारी के चलते कठोर कदम उठाया है। उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि श्री कालकाजी मंदिर आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगा, इस दौरान मां के नवरात्रों की पूजा पाठ घर में रहकर ही करें। अगले आदेश तक मंदिर बंद रहेगा, रोजाना होने वाली आरती भोग व अन्य कार्य पुजारी परिवार करता रहेगा, लेकिन बाहरी लोगों के लिए प्रवेश सख्ती से बंद है। सभी पुजारियों सहित स्टाफ के लोग पूरी तरह से सरकार के दिशा निर्देंशों का पालन कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS