Coronavirus : देश के आठ राज्यों में दो दिनों में दोगुना हुए कोरोना वायरस के मरीज, राज्यों ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

Coronavirus : दुनियाभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस का कहर अब भारत में दिखाई पड़ने लगा है। देश के सर्वाधिक प्रभावित 10 राज्यों में से 8 में पिछले दो से चार दिनों में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उससे साफ लगता है कि अब देश कोरोना संक्रमण के तीसरे दौर में प्रवेश करने वाला है।
विशेषज्ञों के अनुसार देश के सीमित संसाधनों के बीच अगर यह स्थिति आई तो काफी मुश्किल होगी। मौजूदा स्थिति में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के अलावा अन्य सख्त प्रतिबंधात्मक उपाय करने जरूरी हो गए हैं। कोरोना का संक्रमण जिस गति से विस्तार कर रहा है उसे देखते हुए महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे अनेक राज्यों ने लाकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
84 फीसदी मामले देश के इन राज्यों में सिमटे
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 84 प्रतिशत केवल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से मिले हैं। बता दें कि भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5274 हो गई है और अब इसमें तेजी से विस्तार हो रहा है। केरल और कर्नाटक को छोड़कर शेष 8 राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच दोगुनी हो गई है।
तब्लीगी जमात के कारण चार दिन में दो गुने हुए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली के तबलीगी जमात मरकज के कारण देश में कोरोना वायरस के मामले केवल 4.1 दिन में ही दोगुने हो गए। ये राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश हैं। दिल्ली में केवल दो दिनों में ही संक्रमण की दर दोगुनी देखने को मिली। 2 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 223 थी। 4 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 447 हो गया। दिल्ली के कई इलाके हॉटस्पॉट में तब्दील हो गए। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में तीन दिनों में मरीजों की संख्या डबल हो गई है।
इस पर रोक लगाई जा सकती तो बेहद सीमित हो जाता प्रसार
4 अप्रैल को महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 498 थी जो 7 अप्रैल को बढ़कर 1018 हो गई। वहीं, तेलंगाना में 3 अप्रैल को संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 161 थी जो 6 अप्रैल को 322 हो गई। उत्तर प्रदेश में भी 2 अप्रैल को 114 मरीज थे जो 5 अप्रैल को बढ़कर 231 हो गए। तब्दीलीगी जमात और अन्य लोगों ने पर लगातार नजर रखी गई तोही कोरोना का भयावह होता जा रहा संक्रमण काफीकुछ सीमित हो जाता।
केरल कर्नाटक में स्थिति काफी कुछ नियंत्रित
केरल और कर्नाटक में कोरोना वायरस के प्रसार की संख्या अन्य राज्यों की अपेक्षा धीमी हुई है। हालांकि, इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले अब भी आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी पिछले सात दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी नहीं बढ़ी है। यहां धीरे-धीरे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में कमी आती जा रही है। इस दौरान केरल में कोरोना से संक्रमित 70 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS