कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डीबीसी कर्मचारियों को बांटे मास्क

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डीबीसी कर्मचारियों को बांटे मास्क
X
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने गुरूवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बाड़ा हिंदू राव पॉलीक्लिनिक में डीबीसी कर्मचारियों को मास्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए पहले हमे अपने कर्मचारियों के लिए सभी सुरक्षा उपाय करने की अति आवश्यक है तभी हम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगे।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने गुरूवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बाड़ा हिंदू राव पॉलीक्लिनिक में डीबीसी कर्मचारियों को मास्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए पहले हमे अपने कर्मचारियों के लिए सभी सुरक्षा उपाय करने की अति आवश्यक है तभी हम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तरी निगम अपने अधिकार क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तरी निगम हर क्षेत्र में जा-जा कर नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है ताकि हम सब मिल कर इस बीमारी को हरा सके। वहीं, अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि निगम मुख्यालय डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर के गेट नंबर-3 और गेट नंबर-5 से आने वाले हर व्यक्ति की जांच थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से की जा रही है।

- नेता सदन ने वितरित किए पर्चे

उत्तरी निगम के शालीमार बाग वार्ड में क्षेत्र के रेजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, मंडल के कार्यकर्ताओं व नगर निगम के सफाई विभाग के फील्ड स्टाफ तथा अधिकारियों के साथ, कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए जनता में जागरूकता फैलाने के लिए शालीमार बाग क्षेत्र के मार्केटों, डीटीसी बस स्टाॅपों, क्षेत्र से गुजरने वाली ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा, टैक्सी, प्राइवेट कारों और बसों में करीब एक हजार मास्क तथा हैंड बिलाें का वितरण किया। कटारिया ने यह भी आवश्स्त किया कि केन्द्र सरकार देशवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति कर्तव्यों को बगैर किसी कोताही को निभाने के लिए कटिबद्ध है।

Tags

Next Story