कोरोना वायरस पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त में हो टेस्ट

कोरोना वायरस को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस टेस्ट फ्री करने के सुझाव को बेहतरीन पहल बताते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम भी अपील करते हैं कि सभी प्राइवेट अस्पताल कोरोना महामारी को जांचने के लिए मुफ्त में टेस्ट की सुविधा दें।
अगर प्राइवेट अस्पतालों में भी ये सुविधा होती है तो मानवता के नाते ये सराहनीय होगा और इस मदद से सभी भारतीय भाई, बहन और बच्चे लाभान्वित होंगे। वहीं, तिवारी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रतिबद्धता से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चिकित्सा जगत की टीम तत्परता एवं तेजी से काम कर रही है।
केंद्र सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं। कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे हजारों से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित भारत लाकर मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विश्वास की नीति को स्थापित और सिद्ध किया है। वायरस से लड़ने की दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने की भी है।
तिवारी ने कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और इसके संक्रमण से बचने के लिए लोग सभी उपाय कर रहे हैं। इस महामारी से बचने के लिए भारत के सरकारी अस्पतालों में पहले से ही टेस्ट फ्री कर दिए गए हैं ताकि स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की शंका होने पर लोग जांच करवा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS