Delhi Budget 2020: दिल्ली विधानसभा में 2020-21 बजट हुआ पेश, मनीष सिसोदिया ने कहीं ये दस महत्वपूर्ण बातें

Delhi Budget 2020: दिल्ली विधानसभा में 2020-21 बजट हुआ पेश, मनीष सिसोदिया ने कहीं ये दस महत्वपूर्ण बातें
X
Delhi Budget 2020: मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में 2020-21 बजट पेश कर दिया है। जिसमें उन्होंने ये महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

Delhi Budget 2020: दिल्ली विधानसभा में सत्र 2020-21 का बजट पेश कर दिया गया है। 2020-21 में दिल्ली के लिए 65 हजार करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया गया है। जिसके दौरान मनीष सिसोदिया ये दस महत्वपूर्ण बातें कही है।

1. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केजरीवाल सरकार को देश का सबसे बेहतरीन शिक्षा मॉडल प्रदान करने के लिए पहचाना गया है। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने का संकल्प लिया था। जिसे हमने पूरा भी किया है।

2. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, मैं दिल्ली के लोगो को विश्वास दिलाता हूँ इस महामरी से लड़ने के लिए हम बजट में कोई कमी नहीं आने देंगे।

3. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार PISA द्वारा दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का आकलन कराएगी, ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर लाने में मदद करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 20 हज़ार कमरों का निर्माण हुआ है। मैं 17 नई स्कूल बिल्डिंग के निर्माण का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखता हूँ।

4. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी छात्रों को दैनिक रूप से समाचार पत्र बांटे जाएंगे। साथ ही अंग्रेजी बोलने और व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिसके लिए 12 करोड़ आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा डिजिटल कक्षाओं के लिए 100 करोड़ आवंटित किए जाएंगे।

5. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक और पॉली क्लिनिक्स के लिए 365 करोड़ आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि 145 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव है। जिसके अन्तर्गत दिल्ली के 29 शिक्षा क्षेत्रों में प्रत्येक में 5 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस होंगे।

6. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए ₹ 50 करोड़ आवंटित किए। यह सरकार का प्रारंभिक आवंटन है। दिल्ली सरकार ने आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता हुई तो वह इस बजट को बढ़ाएगी।

7. उन्होंने कहा कि दिल्ली बजट में बिजली सब्सिडी के लिए 2820 करोड़ रुपये रखे गए। साथ ही दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त सब्सिडी जारी रहेगी।

8. उन्होंने लिखा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सवारी 2020-2021 में जारी रहेगी। शहर भर में 11,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 2,000 ऐसे मुफ्त इंटरनेट हॉटस्पॉट चालू किए गए हैं।

9. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अगले वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 7,704 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।

10. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब हम वर्ष 2015 में सत्ता में आए तो दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2,70,261 रुपये थी। आज दिल्ली ने इस आंकड़े में असाधारण 44℅ वृद्धि देखी है, जो देश की प्रति व्यक्ति आय से 3 गुना अधिक है।

Tags

Next Story