DSGPC का प्रस्ताव, गुरु हरकिशन अस्पताल का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के लिए करे दिल्ली सरकार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को कहा कि डीएसजीएमसी अपने 50 बिस्तर वाले गुरु हरकिशन अस्पताल और 6 मंजिला 500 बेड वाले अस्पताल भवन को गुरुद्वारा बाला साहिब में कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीजों के इलाज या आइसोलेट करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सौंप दिया है।
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) offers its functional 50 bedded Guru Harkrishan Hospital&6-storey 500 bedded hospital building for isolation/treatment of #COVID19 positive/suspected patients at Gurdwara Bala Sahib to Delhi Govt: Manjinder S Sirsa, President DSGMC pic.twitter.com/hfjho9uVvB
— ANI (@ANI) April 9, 2020
दिल्ली में 669 पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है। इसमें करीब 426 लोग निजामुद्दीन मरकर से जुड़े हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि जल्द ही प्रशासन को टेस्ट किट मिल जाएंगी। वैसे ही सबसे पहले हॉटस्पॉट वाली जगहों पर टेस्टिंग होगी।
166 लोगों की हो चुकी है मौत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5734 पहुंच गई है। जबकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से अबतक 166 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS