Delhi Election 2020: अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए बुलाई पार्टी मीटिंग, मनोज तिवारी के ट्वीट का असर

Delhi Election 2020: अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए बुलाई पार्टी मीटिंग, मनोज तिवारी के ट्वीट का असर
X
Delhi Election 2020: सभी एग्जिट पोल में आप पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बनती हुई दिखाई पड़ रही है। लेकिन मनोज तिवारी के ट्वीट से घबराकर अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी मीटिंग बुलाई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए अपने आवास पर एक मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद रहेंगे।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि बीजेपी सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हो जाएंगे। 11 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो बीजेपी 48 से ज्यादा सीटों पर सरकार बनाएगी। लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे। इसके बाद से ही आप सरकार हरकत में आ गई है।


Tags

Next Story