Delhi Election 2020: दिल्ली में अब तक BJP के रहे हैं बस दो मुख्यमंत्री, जानिए उनके बारे में

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रंगमंच गुरुवार शाम को समाप्त हो चुका है। कल यानी शनिवार को वोटिंग होनी है। जहां एक तरफ बीजेपी ने 21 साल से काट रहे वनवास से वापस लौटने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं दूसरी तरफ आप पार्टी एक बार फिर से सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है।
अब देखना ये है कि बीजेपी सीएए के आधार पर दिल्ली की सत्ता में राज करेगी या फिर आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली, फ्री इलाज जैसे मुद्दों पर जनता के दिल को दोबारा जीतेगी।
हालांकि बीजेपी की लहर दिल्ली में 21 सालों से चले आ रहे वनवास को खत्म कर सकती है। आइये जानते हैं कि दिल्ली में बीजेपी के कितने रहे हैं सीएम
1993 में मदनलाल खुराना
दिल्ली में पहला विधानसभा चुनाव 1993 में हुआ था। अब तक छह विधानसभा चुनाव हो चुके है। दिल्ली की पहली विधानसभा चुनाव 1993 में मदनलाल खुराना की अगुवाई में लड़ा गया था। जिसमें बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। यह सरकार 2 साल 86 दिन ही चली।
1998 में सुषमा स्वराज
वहीं 1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सुषमा स्वराज को दिल्ली के सीएम पद के रूप में उतारा गया। जो दिल्ली की पहली महिला सीएम बनीं। जिसकी सरकार मात्र 52 दिन ही चल पाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS