Delhi Election 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, 78 हजार जवान होंगे तैनात

नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिये शनिवार को होने जा रहे मतदान में करीब 78 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये जा रहे हैं। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट सकें, इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने करीब 40 हजार जवान, 190 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां और 19 हजार होम गार्ड के जवान मतदान केंद्रों और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगाये जाएंगे। इस बार दिल्ली पुलिस पहली बार यमुना नदी में भी बोट के जरिए पेट्रोलिंग कर बॉर्डर एरिया में नजर रख रही है।
दिल्ली में कुल 2689 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 545 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 8 फरवरी को चुनाव निपटने के बाद 11 फरवरी को 21 काउटिंग सेंटर पर ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी। काउटिंग सेंटर पर त्रीस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाये जाने का दावा किया जा रहा है।
इसके साथ ही सभी ईवीएम मशीन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। चुनाव के दिन विभिन्न राजनीतिक दल के लोग मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन न दे सकें इसे लेकर भी पुलिस की पैनी नजर है। बकायदा, इसके लिए फ्लाइग टीमें बनायी गयीं हैं जो स्पेशल चैकिंग कर रही है।
सभी जिलों के डीसीपी फुट पेट्रोलिंग कर इलाके में घूम रहे हैं। सभी बार्डर पर पिकेट के जरिए वाहनों की चैकिंग की जा रही है। शराब व कैश पर खास नजर रखी जा रही है। पुलिस की चौकसी का ही असर है कि चुनाव प्रचार के दौरान अभी तक 96,798 लीटर अवैध शराब और 774 किलो ड्रग्स जब्त जा चुकी है।
चुनाव को लेकर चलाए गए एक अभियान के तहत 494 अवैध हथियार और 706 कारतूस भी जब्त किये गये हैं। एहतियातन हर चुनाव से पहले पुलिस लाइसेंसी हथियारों को भी जमा करवाती है। इस बार भी पुलिस ने 7397 लाईसेंसी हथियार जमा करवाये हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई आपत्तिजनक संदेश सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसकी जानकारी नोडल ऑफिसर के फोन नंबर 8130099105 पर कॉल कर दी जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS