वोटिंग से पहले बजरंगबली के दरबार में केजरीवाल, कालकाजी मंदिर पहुंचे तिवारी

वोटिंग से पहले बजरंगबली के दरबार में केजरीवाल, कालकाजी मंदिर पहुंचे तिवारी
X
चुनाव से एक दिन पहले अपने विजय की कामना के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर हाजिरी लगाई। सीएम केजरीवाल बजरंगबली के दरबार में पहुंचे तो मनोज तिवारी ने छतरपुर मंदिर में आद्य कात्यायनी मंदिर और कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव से एक दिन पहले अपने विजय की कामना के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर हाजिरी लगाई। सीएम केजरीवाल बजरंगबली के दरबार में पहुंचे तो मनोज तिवारी ने छतरपुर मंदिर में आद्य कात्यायनी मंदिर और कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।

केजरी ने लिखा, हनुमान जी ने मुझसे कहा....

सीएम केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की तो मनोज तिवारी ने कालकाजी स्थित हनुमान मंदिर में प्रार्थना की। दर्शन के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, सीपी के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा- अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।'

प्रचार के दौरान चर्चा में रहा हनुमान चालीसा

दिल्ली में इस बार के चुनाव प्रचार में हनुमान चालीसा चर्चा का विषय रहा। बीजेपी की ओर से शाहीन बाग में जारी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा गया तो सीएम केजरीवाल ने चुनावी रैली में हनुमान चालीसा गाकर इसका जवाब दिया। केजरीवाल ने रैली में कहा था कि अब वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भी हनुमान चलीसा पढ़वाएंगे। हाथ में गदा थामे अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा, 'यह हनुमान का प्रतीक है। जब मैंने हनुमान चालीसा सुनाई, तो बीजेपी वालों को मिर्ची लग गई। अभी मैंने हनुमान चालीसा गाई है और अब सारे बीजेपी नेताओं से हनुमान चालीसा गवाऊंगा।' इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की वजह से अरविंद केजरीवाल भी हनुमान चालीसा गा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य चुनाव कार्यालय के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने भी अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। मतदान के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस अफवाहों को रोकने की जिम्मेदारी भी निभाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने का जिम्मा भी दिल्ली पुलिस का होगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कॉटेंट प्रसारित/प्रचारित करने वालों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कानूनी कदम उठाने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी को नोडल अफसर बनाया गया है। शुक्रवार को यह जानकारी आईएएनएस को दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने दी।

चुनाव के दौरान दिखे गड़बड़ी तो इन नंबरों पर करें शिकायत

प्रवक्ता के मुताबिक, आपात स्थिति में मदद के लिए पीड़ित, प्रत्यक्षदर्शी या शिकायतकर्ता हेल्पलाइन नंबर 8130099105 पर भी संपर्क साध सकते हैं। शिकायत के लिए पुलिस के नोडल अधिकारी का 011-28031130 (फैक्स) नंबर भी निर्धारित कर दिया गया है।

मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, 'मतदान और मतगणना केंद्र तथा ईवीएम की सुरक्षा का पूरा जिम्मा दिल्ली पुलिस संभालेगी। सुरक्षा इंतजामों के लिए अर्धसैनिक बल की 190 कंपनी तैनात होंगी। जबकि 40 हजार के करीब दिल्ली पुलिसकर्मी सुरक्षा करेंगे। इसी तरह 19 हजार होमगार्ड्स के जवान भी चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा इंतजामों में मदद करेंगे।'

545 मतदान केंद्र संवेदनशील

राज्य चुनाव मुख्यालय ने जिन 2,689 मतदान केंद्रों की स्थापना की है, उनमें से 545 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं। लिहाजा इन संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के खुफिया तंत्र की भी नजरें रहेंगी। रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसडी मिश्रा (शंखधर मिश्रा) ने शुक्रवार को कहा, 'सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि अवैध हथियार, शराब और असामाजिक तत्व किसी तरह से जिले की सीमा में न घुस पाएं।'


Tags

Next Story