Delhi Election Results: विदेशी मीडिया ने हार का जिम्मेदार पीएम नरेंद्र मोदी को ठहराया, कहा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के चक्कर में हारी पार्टी

Delhi Election Results: विदेशी मीडिया ने हार का जिम्मेदार पीएम नरेंद्र मोदी को ठहराया, कहा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के चक्कर में हारी पार्टी
X
Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों मे बीजेपी को एक बार फिर बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके लिए 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने नागरिकता कानून को इसका कारण बताया है। लिखा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की के चक्कर में भाजपा हारी है।

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को एक तरफा जीत मिली है। जिसके बाद विदेशी मीडिया ने बीजेपी की हार के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम को जिम्मेदार बताया है। इंग्लिश न्यूजपेपर 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। जिसके कारण हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार नागरिकता कानून जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुसंख्यक हिंदुओं से अपील की। जिसने देशभर में विरोध-प्रदर्शन को बढ़ावा दिया। दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को लगता है। नरेन्द्र मोदी इंडिया की सेकुलर फाउंडेशन को बदलकर इसे हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। उनकी ये सोच और देशभर में ये अशांति का माहौल खुद नरेन्द्र मोदी के लिए एक सबसे बड़ी चुनौती है।

नरेन्द्र मोदी के लिए दिल्ली थी सबसे पहली प्राथमिकता

इंग्लिश न्यूजपेपर 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने लिखा है कि नरेन्द्र मोदी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर अपने उम्मीदवार को बिठाना सबसे पहली प्राथमिकता थी। राष्ट्रीय चुनाव में जीतने के बाद राजधानी में चुनाव जीतना उनके लिए बड़ी उपलब्धि हो सकती थी। लेकिन दिल्ली में चल रहे विरोधों के कारण दिल्ली की जनता पर उनका असर थोड़ा कम दिखाई पड़ा। जिसके कारण नरेन्द्र मोदी की जनसभाएं भी दिल्ली की जनता के सामने फीकी पड़ गई।

पांच सीट जीतने का क्रेडिट अमित शाह को दिया

बीजेपी ने 2015 के चुनाव के मुकाबले इस बार 5 सीटें अतिरिक्त जीती है। इन अतिरिक्त 5 सीटों का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दिया जा रहा है। अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में 55 से अधिक रैलियां की और कई रोड शो भी किए। जिसका फायदा बीजेपी को पांच अतिरिक्त सीटें जीतकर मिला है।


Tags

Next Story