Delhi Election Results : ग्रेटर कैलाश विधानसभा से तीसरी बार जीते सौरभ भरद्वाज

Delhi Election Results : ग्रेटर कैलाश विधानसभा से तीसरी बार जीते सौरभ भरद्वाज
X
Delhi Election Results : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा में आम आदमी पार्टी के सौरभ भरद्वाज ने जीत हासिल की और लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। सौरभ भरद्वाज ने 2013 और 2015 विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर विधायक बने थे।

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भरद्वाज ने जीत दर्ज की है। सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया है।

दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भारद्वाज, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर सिंह के बीच मुकाबला था।

सौरभ भरद्वाज जीते

सौरभ भरद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याक्षी को 16809 मतों से हराया है। सौरभ भरद्वाज का वोट शेयर 55.62 रहा है जबकि भाजपा प्रत्याक्षी शिखा राय का वोट परसेंट 40.13 है। आप प्रत्याक्षी को कुल 60372 वोट मिले हैं जिससे वो लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं।

दिल्ली चुनाव 2020 70 विधानसभा सीटों में 8 फरवरी को सफलतापूर्वक किया गया था। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 फीसदी मतदान हुआ था। यह मतदान पिछले चुनाव से करीब 5 फीसदी कम रहा है। रिजल्ट को मुताबिक इस बार भी आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी।

Tags

Next Story