Delhi Election Results : इन एजेंसी और न्यूज चैनलों के सही साबित हुए Exit Poll, केजरीवाल की जीत पर लगाई थी मुहर

Delhi Election Results : इन एजेंसी और न्यूज चैनलों के सही साबित हुए Exit Poll, केजरीवाल की जीत पर लगाई थी मुहर
X
Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के परिणामों में आम आदमी बढ़ी बढ़त बनाने हुए है और यह तय हो गया है कि दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार बनाने जा रहे हैं। एग्जिट पोल में केजरीवाल की पार्टी को बहुमत मिल गया था।

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा में आए रुझानों के बाद तय हो गया है कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। अरविंद केजरीवाल और उनकी पारी के सभी लोग 8 फरवरी को वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के बाद से ही खुशी मानाने लग गए थे।

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर सभी न्यूज चैनल और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था जिसमे सभी ने आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाया था। आइए उन एग्जिट पोल पर नजर दौड़ाते हैं जिनके एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं।

टीवी9-सीसेरो (Tv9-CICERO)

बीजेपी : 15 कांग्रेस : 01 आम आदमी पार्टी: 54 अन्य : 00

रिपब्लिक - जनकी बात (Republic - Jan Ki Baat)

बीजेपी : 09-21 कांग्रेस : 00-01 आम आदमी पार्टी: 48-61 अन्य : 00

एबीपी न्यूज (ABP News)

बीजेपी : 05-19 कांग्रेस : 0-04 आम आदमी पार्टी: 49-63

अभी रुझानों के हिसाब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली की कुर्सी पर सबसे अधिक काबिज रहने वाली कांग्रेस पार्टी शुरुआत से कभी 5 सीटों से आगे नहीं पहुंच सकी और अभी कांग्रेस पार्टी शून्य पर ही टिकी हुई है।

Tags

Next Story