Delhi Election Results : इन प्रमुख चेहरों ने मारी बाजी और ये हारे, देखें पूरी लिस्ट

Delhi Election Results : इन प्रमुख चेहरों ने मारी बाजी और ये हारे, देखें पूरी लिस्ट
X
Delhi Election Results 2020: आम आदमी पार्टी की जीत से नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लेकिन इस चुनाव में कई प्रमुख चेहरे ऐसे ही जिन्होंने जीत हासिल की है और कई उम्मीदवारों हार का मुंह देखना पड़ा है।

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कमान तीसरी बार संभालेंगे। आम आदमी पार्टी की जीत से नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लेकिन इस चुनाव में कई प्रमुख चेहरे ऐसे ही जिन्होंने जीत हासिल की है और कई उम्मीदवारों हार का मुंह देखना पड़ा है। चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रमुख उम्मीदवार ने जीत हासिल की है और कौन प्रमुख उम्मीदवार हारे हैं।

ये जीते प्रमुख उम्मीदवार

* अरविंद केजरीवाल (आप) नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।

* मनीष सिसोदिया (आप) पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।

* विजेंद्र गुप्ता (बीजेपी) रोहिणी विधानसभा सीट से जीते।

* सत्येंद्र जैन (आप) शकूर बस्ती बस्ती विधानसभा सीट से जीते।

* गोपाल राय (आप) बाबरपुर विधानसभा सीट से जीते।

* आतिशि (आप) कालकाजी विधानसभा सीट से जीतीं।

ये प्रमुख उम्मीदवार हारे

* कृष्ण तीरथ (कांग्रेस) पटेल नगर विधानसभा सीट से हारीं।

* अलका लांबा (कांग्रेस) चांदनी चौक विधानसभा सीट हारीं।

* अरविंदर सिंह लवली (कांग्रेस) गांधी नगर विधानसभा सीट से हारे।

* पूनम आजाद (कांग्रेस) संगम विहार विधानसभा सीट से हारे।

* हारून यूसुफ (कांग्रेस) बल्लीमारान विधानसभा सीट से हारे।

* तेजिंदर पाल बग्गा (बीजेपी) हरिनागर विधानसभा सीट से हारे

* सुनील यादव (बीजेपी) नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारे।

* मस्तार आज़ाद सिंह (बीजेपी) मुंडका विधानसभा सीट से हारे।

* कपिल मिश्रा (बीजेपी) मॉडल टाउन विधानसभा सीट से हारे।

Tags

Next Story