Delhi Election results 2020: हार से पहले मनोज तिवारी का बड़ा बयान, परिणाम जो भी हो मेरी जिम्मेदारी

Delhi Election results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट से पहले दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है। मैं नतीजे की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मेरा सीना आगे है। अभी हार नही मानी है।
मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम 48 से अधिक सीटें जीतेंगे। अगर हम 55 में भी जीत जाते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। एग्जिट पोल के बाद सटीक मतदान का समय है।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी: मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है। #DelhiResults pic.twitter.com/IsccCcODnO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए तैयार थे। सभी को जनादेश स्वीकार करना चाहिए और किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को दोष नहीं देना चाहिए। एग्जिट पोल के सामने भाजपा का आत्मविश्वास लगभग 53 सीटों के साथ AAP की जीत की भविष्यवाणी की जा रही है।
आम आदमी पार्टी ने वोटिंग प्रतिशत में देरी होने पर तिवारी ने कहा कि बीजेपी को वोटिंग में आखिरी मिनट पर उछाल आएगा, जो पार्टी को लगता है कि वह उसके पक्ष में काम करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS