Delhi Election Results: कांग्रेस समेत इन 4 बड़ी पार्टियों का नहीं खुला खाता, केजरीवाल के आगे हुईं पस्त

Delhi Election Results: कांग्रेस समेत इन 4 बड़ी पार्टियों का नहीं खुला खाता, केजरीवाल के आगे हुईं पस्त
X
Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, दूसरी बार बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। इसके अलावा इन बड़ी पार्टियों का भी खाता नहीं खुला है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजे आ चुके है। जहां आप ने पिछली विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी बड़ी जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी को पिछली बार की तरह कम सीटों से सतुंष्ट करनी पड़ी।

कांग्रेस का इस बार के चुनाव में भी बुरा हाल रहा। हालांकि चुनावी मैदान में आप और बीजेपी के बीच ही कड़ी टक्कर चल रही थी। वहीं बीजेपी को दिल्ली की जनता की हालात पहले ही महसूस हो गए थे, जिससे इस बार के चुनाव में बिहार के अपने छोटे सहयोगियों का सहारा लेने के लिए दिल्ली विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारे गए थे।

जहां कांग्रेस की तरह जेडीयू , लोजपा, राजद को एक भी सीट हासिल नहीं हुई। वैसे जेडीयू , लोजपा, राजद ये तीनों पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव में कभी भी बड़े चेहरे नहीं रहे है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्र बुरारी और संगम विहार में अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारे थे। जहां दोनों सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली चुनाव परिणाम में आप को 62 सीटें और भाजपा को 8 सीटें मिली है। इसके अलावा अन्य पार्टियों को हार का मुंह देखना पड़ा, इससे पहले एग्जिट पोल ने केजरीवाल की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी।

Tags

Next Story