Delhi Election Results : कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही पसरा था सन्नाटा

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना वाले दिन मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कोई चहल पहल नहीं थी। एक दो नेता को छोड़ कर कोई नजर नहीं आया। गिनती शुरू होने के साथ ही जैसे जैसे समय आगे बढ़ा डीडीयू मार्ग स्थित राजीव भवन पूरी तरह सन्नाटे में डूब गया।
पूरे नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस को महसूस हो गया था कि शायद खाता भी नहीं खुलने वाला है। इसलिए प्रदेश कार्यालय में काम करने वाले एक दो कर्मचारियों के अलावा वहां कोई नहीं था। जबकि इसी जगह डीडीयू मार्ग पर थोड़ी दूर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर समय बढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ने लगी थी। दोपहर बाद आप समर्थकों की भारी भीड़ के चलते पूरी सड़क को ही बंद करना पड़ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS