कोरोना वायरस मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने तय किए नियम, तीन दिन नहीं आया बुखार तो मिलेगी छुट्टी

कोरोना वायरस मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने तय किए नियम, तीन दिन नहीं आया बुखार तो मिलेगी छुट्टी
X
दिल्ली सरकार ने भी अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों के लिए नए मानदंड तय कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना पीड़ित मरीजों को 10 दिनों में अस्पताल से छुटटी देने की बात कही है। बशर्ते अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मरीज को लगातार तीन दिन बुखार न आए। इस दौरान मरीज की एक कोरोना जांच भी निगेटिव आनी चाहिए। जिसके बाद मरीजों को अस्पताल से छुटटी दी जा सकेगी।

दिल्ली में कोरोना के केस 6500 से भी अधिक हो गए हैं। इस बीच दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने भी अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों के लिए नए मानदंड तय कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना पीड़ित मरीजों को 10 दिनों में अस्पताल से छुटटी देने की बात कही है। बशर्ते अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मरीज को लगातार तीन दिन बुखार न आए। इस दौरान मरीज की एक कोरोना जांच भी निगेटिव आनी चाहिए। जिसके बाद मरीजों को अस्पताल से छुटटी दी जा सकेगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन खोलने से लेकर कोरोना मरीजों के संबंध में सभी मानदंडों का पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना की जांच बहुत तेजी से की जा रही है। बीते दिनों कुछेक मामले आए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट में देरी हुई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम किसी भी मरीज को अस्पताल में रखकर उसे और उसके परिवार को परेशान नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अस्पताल में सिर्फ गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को ही इलाज के लिए लाया जाए, जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण गंभीर या बेहद गंभीर नहीं हैं, उन्हें बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं है।

-अस्पतालों से आंकड़े मिलने में हुई देरी

दिल्ली में मौत के आंकड़े कम बताने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कई मामलों में अस्पतालों से मृत्यु की रिपोर्ट मिलने में देर हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सरकार आंकड़े छिपा रही है। उन्होंने कहा कि कई बार मरीज की मृत्यु के कारण जांच रिपोर्ट आने में एक-दो दिन लग जाते हैं। उन्होंने दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े को छिपाने वाली बात को सिरे से नकार दिया।

Tags

Next Story