दिल्ली: निर्दोष लोगों को बार-बार परेशान नहीं किया जाए और दोषियों को बख्शा नहीं जाए

दिल्ली: निर्दोष लोगों को बार-बार परेशान नहीं किया जाए और दोषियों को बख्शा नहीं जाए
X
दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी इलाके में फरवरी माह के दौरान हुए दंगों में जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को सबूत मिलता है, पुलिस उन्हें छोड़े नहीं और उन पर सख्त कार्रवाई करे।

दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी इलाके में फरवरी माह के दौरान हुए दंगों में जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को सबूत मिलता है, पुलिस उन्हें छोड़े नहीं और उन पर सख्त कार्रवाई करे। साथ ही निर्दोष लोगों को परेशान भी नहीं किया जाए। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दंगा प्रभावित उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा कर ये बाते कही। यहां कैबिनेट मंत्री राय ने कानून व्यवस्था को लेकर इलाके के जिम्मेदार लोगों के साथ उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार एवं डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या से मुलाकात की। वहीं, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि डीसीपी ने कानून के दायरे में न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

राय ने कहा कि पिछले दिनों उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में दंगे हुए थे। जिसके बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है। इन इलाकों में जगह-जगह से शिकायत आ रही थी कि कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है, जो इस पूरे दंगे में शामिल नहीं थे और वे बेकसूर हैं। इससे पहले भी हमने इस संबंध में पुलिस आयुक्त से बात की थी। इसके बाद भी इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि अलग-अलग थाने में नीचले स्तर पर जो जांच अधिकारी हैं, वो बेकसूर लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

इसी को देखते हुए हमने इलाके के जिम्मेदार लोगों के साथ उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं डीसीपी के साथ बैठक की है। बैठक में कहा गया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान ऐहतियात बरती जाए। जिसके खिलाफ सबूत हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाए और उसकी गिरफ्तारी की जाए। लेकिन बेसकूर लोगों को न पकड़ा जाए और किसी के उकसावे या बहकावे में आकर कोई कार्रवाई न की जाए। पुलिस ने आश्वसन दिया है कि किसी पर गलत कार्रवाई नहीं की जाएगी और इस तरह की शिकायत आने पर वरिष्ठ अधिकारी भी संज्ञान लेंगे।

गौरतलब है कि फरवरी माह के दौरान उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे हुए थे। इन दंगों में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और कई लोगों की मौतें हो गई। दंगे में बेघर हुए लोग घर छोड़ कर दिल्ली सरकार के राहत कैंपों और अपने रिश्तेदारों या परिचितों के यहां रह रहे हैं। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों के पुनर्वास को लेकर तेजी से काम कर रही है और घर छोड़ कर बाहर रह रहे लोगों को वापस बुलाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

Tags

Next Story