Coronavirus: दिल्ली में आज आए सबसे ज्यादा मामले, जाकिर नगर में कई जगहों को किया गया सील

Coronavirus: दिल्ली में आज आए सबसे ज्यादा मामले, जाकिर नगर में कई जगहों को किया गया सील
X
Coronavirus : दिल्ली में एक दिन में बढ़ने वाली सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में 903 पॉजिटिव मामलों में 584 तो सिर्फ निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) से संबंधित है। आज भी 183 नए कोरोना केस में 154 मामलें निजामुदीन मरकज से ही संबंधित है।

Coronavirus : दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus In Delhi) को लेकर 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जो लगभग तय हैं कि बढ़ाया जाएगा। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 183 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 903 पहुंच गया है (Coronavirus Positive Case In Delhi)। जबकि अब तक मरने वालों का आंकड़ा 14 हो आया है।

सबसे बड़ी बात कि ये दिल्ली में एक दिन में बढ़ने वाली सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में 903 पॉजिटिव मामलों में 584 तो सिर्फ निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) से संबंधित है। आज भी 183 नए कोरोना केस में 154 मामलें निजामुदीन मरकज से ही संबंधित है।

जाकिर नगर की कई जगहों को किया जाएगा सील

दिल्ली में कोरोनावायरस को लेकर सरकार अलर्ट है, और जिन जगहों पर 6 से अधिक पॉजिटिव मामले हैं उन जगहों को सील कर रही है। आज भी जामिया नगर के जाकिर नगर (Zakir Nagar Sealed Area In Delhi) की गली नंबर 18, 19, 20, 21, 22 को सील किया गया है।

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India)

भारत में पिछले 24 घंटों में 896 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 6761 पहुंच गया, इनमे 516 ठीक हुए लोग और 206 जिनकी मौत हुई है वो भी शामिल है। भारत में अभी कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 6039 है।

Tags

Next Story