बैजल ने कोरोना वायरस को लेकर की बैठक, दिल्ली पुलिस को क्वार्नटाईन सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक में नए निर्देश जारी किए। उन्होंने बैठक में कोरोना वायरस के चलते क्वार्नटाईन सुविधाओं की समीक्षा की। पहले चरण में झड़ौदा कला एवं वजीराबाद में स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में कोविड-19 से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 1400 लोगों के लिए क्वार्नटाईन सुविधाएं उपलब्ध करने के बारे में निर्देश जारी किए।
दिल्ली पुलिस इन केंद्रों पर सुरक्षा बन्दोबस्त करेगी, स्वास्थ्य विभाग इन क्वार्नटाईन केंद्रों में चिकित्सा टीमों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, संबंधित जिला मजिस्ट्रेट इन केंद्रों के प्रभारी होंगे और सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराएंगे। बैठक में यह बताया गया कि पहले चरण में झड़ौदा कला एवं वजीराबाद में स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों में कोविड-19 से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 1400 लोगों के लिए क्वार्नटाईन सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी।
ये सुविधाएं संबंधित जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मुहैया कराई जाएंगी। बैठक में यह भी तय किया कि दिल्ली पुलिस इन केंद्रों पर सुरक्षा बन्दोबस्त करेगी जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन क्वार्नटाईन केंद्रों पर चिकित्सा टीमों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इन केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार खान-पान, सुरक्षा, बुनियादी ढांचा एवं साफ-सफाई आदि का प्रबंध किया जाएगा।
इन क्वार्नटाईन केंद्रों को नजदीकी चिन्हित् अस्पतालों से भी लिंक किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में डीडीए के नरेला स्थित फ्लैट्स को क्वार्नटाईन सुविधा के लिए तैयार किया जाएगा। जिसमें लगभग 4 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की क्षमता होगी। इस संबंध में उपराज्यपाल महोदय ने निर्देश दिये कि इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए तुरंत कार्य शुरू किया जाए। बैठक में यह भी तय किया कि दिल्ली परिवहन निगम यात्रियों को एयरपोर्ट से क्वार्नटाईन केंद्र तक ले जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS