दिल्ली : शिकायत के बाद पुलिस एक्शन लेती तो बच जाती जान

दिल्ली : शिकायत के बाद पुलिस एक्शन लेती तो बच जाती जान
X
जगतपुरी इलाके में एक्स ब्वॉयफ्रेंड से की गई ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी की वजह से कुछ रोज पहले ही युवती की सगाई भी टूट गई थी।

जगतपुरी इलाके में एक्स ब्वॉयफ्रेंड से की गई ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी की वजह से कुछ रोज पहले ही युवती की सगाई भी टूट गई थी। 22 वर्षीय मृतका सोनी (परिवर्तित नाम) ब्यूटी पार्लर चलाती थी। इस पूरे मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। परिजनों के अनुसार 8 मार्च को युवती ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी दी थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके बाद युवती ने यह कदम उठा लिया।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित लड़की गीतिका ने बताया था कि वह न्यू राशिद मार्केट एरिया में परिवार के साथ रहती है। डेढ़ साल पहले गीता कॉलोनी 11 नंबर ब्लॉक में जिम करने जाती थी। वहीं पर उसकी जान पहचान पंकज से हुई। दोनों की दोस्ती हो गई। दो महीने पहले युवती को जानकारी मिली कि पंकज सट्‌टे का काम करता है, जिसके बाद उसने पंकज से ब्रेकअप कर लिया था।

लेकिन पंकज उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। वह एक वीडियो का हवाला देकर युवती से 50 हजार रुपये की डिमांड भी कर रहा था। परेशान युवती ने अपनी मां को पूरी बात बतायी, जिसके बाद रुपयों का बंदोबस्त कर पंकज को दिये भी गये थे। कुछ दिनों बाद घरवालों ने सोनी का रिश्ता लाजपत नगर में तय कर दिया था। इनकी सगाई 24 फरवारी को हुई थी। लेकिन वहां कार्यक्रम के दौरान आरोपी पहुंच गया।

हालांकि लड़के वाले तब तक जा चुके थे, पीछे से उसने रिश्तेदारों को वीडियो की बात बतायी और 10 लाख की मांग की। सोनी के परिजनों ने पैसा देने से मना कर दिया था। कुछ रोज पहले आरोपी ने सोनी के मंगेतर के घर पहुंचकर अपने पूर्व के रिलेशन के बारे में भी बता दिया था। उसने बाकायदा वीडियो दिखाया था जिसके बाद सोनी की सगाई टूट गई थी।

बुधवार दोपहर उसकी मां ऊपर वाले फ्लोर पर थी। सोनी ने ग्राउंड फ्लोर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है। मृतका के पिता का कहना है कि पंकज ने उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस आज युवक को पूछताछ के लिए बुलाने की बात कह रह थी, लेकिन इससे पहले बेटी ने यह कदम उठा लिया।

Tags

Next Story