कारोबारी के घर से 20 लाख रुपये के गहने चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली के मौर्य एंक्लेव थाना पुलिस ने कारोबारी के घर से 20 लाख रुपये के गहने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहिद है। आरोपी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 200 ग्राम सोना बरामद किया है। सोने की कीमत 20 लाख रुपये है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) विजयंता आर्या ने बताया कि गत 13 मार्च को पीतमपुरा निवासी कारोबारी हर्ष गोयल ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके घर से 200 ग्राम सोना, 90 हजार रुपये कैश और एक एप्पल का लैपटॉप चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में एएसआई बाबू लाल और कांस्टेबल परमजीत मौजूद रहे।
टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद लेकर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कारोबारी के यहां कारपेंटर का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से गहने बरामद कर लिए हैं। हालांकि पैसे आरोपी खर्च कर चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS