हरियाणा से दिल्ली के रास्ते शराब यूपी ले जाते दो गिरफ्तार

हरियाणा से दिल्ली के रास्ते शराब यूपी ले जाते दो गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के द्वारका जिले की सेक्टर-1 पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लग्जरी कारों से पांच हजार से ज्यादा हरियाणा निर्मित शराब की बोतलें बरामद की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली के द्वारका जिले की सेक्टर-1 पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लग्जरी कारों से पांच हजार से ज्यादा हरियाणा निर्मित शराब की बोतलें बरामद की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह शराब हरियाणा के बहादुरगढ़ से दिल्ली के रास्ते यूपी ले जाई जा रही थी। दोनों तस्करों के नाम उदय कुमार और सुखवीर सिंह है। आरोपी उत्तम नगर के विकास नगर के रहने वाले बताये जाते हैं। इनके पास से होंडा सिटी व मारुति एसएक्स4 कारों में भरी 114 पेटी शराब जब्त हुई।

इन पेटियों से 5534 क्वार्टर शराब बरामद हुई। पुलिस ने इन्हें 12 मार्च की रात पालम फ्लाईओवर मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया।

Tags

Next Story