दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
X
दिल्ली पुलिस की माने तो आरोपी दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 25 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

नई दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेश सिंह (55) और महेंद्र कुमार (39) है। पुलिस की माने तो आरोपी दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 25 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला कि यह लोग बड़े हथियार तस्करों से हथियार खरीदते थे और और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे। वह पिछले 10 साल से इस धंधे में शामिल है।

पूछताछ के दौरान पता चला यह लोग मानवर से अवैध रुप से 10 हजार रुपए में पिस्टल खरीदते थे। फिर उसे 15 से 20 हजार रुपए में बेचते थे। वहीं 200 रुपए में प्रति कारतूस खरीदते थे और अपराधियों को 500 रुपए में बेचते थे।

Tags

Next Story