दिल्ली पुलिस ने जामिया हिंसा मामले में चार्जशीट दायर की, किसी भी छात्र का नाम नहीं, 17 बने आरोपी

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर को जामिया हिंसा मामले में 17 लोगों को आरोप बनाया है।
पुलिस की चार्जशीट में एक बात निकलकर सामने आई है कि इसमें किसी भी छात्र को आरोपी नहीं बनाया गया है। चार्जशीट 13 फरवरी को दिल्ली की साकेत कोर्ट में दायर की गई थी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया नगर के पास हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान कई बसों को आग लगा दी गई थी, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों को चोटें आई थीं। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे थे। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया था।
Delhi Police: So far 17 arrests have been made in the case- 9 from New Friends Colony and 8 from Jamia area, all of them are locals. PFI's role is also being examined. https://t.co/ljPy58nqbb
— ANI (@ANI) February 18, 2020
पुलिस ने चार्जशीट में कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शारजील इमाम, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। शारजील को जामिया हिंसा मामले में एक उकसाने वाले के रूप में भी आरोप बनाया गया है।
चार्जशीट में जामिया मिलिया इस्लामिया के किसी भी छात्र को आरोपी नहीं बनाया गया है। मामले की अब तक की जांच में सामने आया है कि हिंसा के दौरान एक पिस्टल के खाली बुलेट कारतूस मिले थे।
इस घटना के सिलसिले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। घटना के दौरान आगजनी करने वालों द्वारा बसों और निजी वाहनों में आग लगा दी गई। चार्जशीट के साथ सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और 100 से अधिक गवाहों के बयान को सबूत के तौर पर दायर किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS