होली से पहले जुआरियों व सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई, 47 गिरफ्तार

होली से पहले जुआरियों व सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई, 47 गिरफ्तार
X
नई दिल्ली की साउथ जिला पुलिस ने होली से पहले जुआरियों व सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। साउथ जिले की पीजी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 जुआरोयिों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 हजार 95 रुपए, पांच रसीद बुक और एक चार्ट जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली की साउथ जिला पुलिस ने होली से पहले जुआरियों व सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। साउथ जिले की पीजी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 जुआरोयिों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 हजार 95 रुपए, पांच रसीद बुक और एक चार्ट जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (साउथ) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को पीजी सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि नेब सराय इलाके में स्थित इंदिरा एंक्लेव इलाके में सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही एसीपी पीजी सेल, पंचम चंद की देखरेख में एक टीम का गठन किया। टीम में एसआई मुकेश कुमार, एएसआई अनिल कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों मौजूद रहें। टीम ने रात करीब पौने नौ बजे इंदिरा एन्क्लेव इलाके में रेड कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story