बस क्यू शैल्टर के लिए जनता करेगी मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग

नई दिल्ली के जहांगीरपुरी बस ट्रमिनल बाबू जगजीवन राम स्मारक अस्पताल के नजदीक बस क्यू शैल्टरों के नहीं होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता जल्द ही अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेगी।
वहीं स्थानीय विधायक संजीव झा से भी मिलकर इस समस्या का निदान करने की मांग करेगी। यहां सरकारी अस्पताल, पुलिस थाना, आईटीआई जैसे महत्वपूर्ण संस्थान होने के चलते रोजाना हजारों यात्रियों को आवागमन होता है। रोज सैंकड़ो बसों का परिचालन किया जाता है।
लेकिन यहां पर्याप्त संख्या में यात्रियों के लिए बस क्यू शैल्टर नहीं है। जो बने है वो बेहद पुराने हो चुके है, इनपर अवैध कब्जे हो चुके है। यहां के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि बस क्यू शैल्टरों को लगाया जाए।
इस बारे में स्थानीय निवासी व समाज सेवक सुनील कुमार का कहना है कि बस शैल्टरों के नहीं होने से रोजाना हजारों यात्रियों को मौसम की मार सहते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता है। मौसम की मार सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं, मरीजों , स्कूली बच्चों व बुर्जगों को सहनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि हमने इस समस्या को स्थानीय विधायक झा से मौखिक रूप से की है। अब हम मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने के लिए जाएगें। स्थानीय महिला अनिता ने बताया कि भीषण गर्मी व बारिश के दौरान यहां बस का इंतजार करना किसी यातना से कम नहीं लगता। हमारी सरकार से मांग है कि इस तरफ जल्द ध्यान देते हुए नए बस क्यू शैल्टरों को लगाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS