कोराेना वायरस फैलने के डर से डीटीसी बसों में नहीं हो रही सफाई

नई दिल्ली में कोराेना वायरस के संक्रमण फैलने के डर से डीटीसी, क्लस्टर व एसटीए परमिट के तहत चलने वाले वाहनों में यात्री खुद ही सेनिटाइजर लेके जा रहे हैं ताकि वे संक्रमित होने से बचे रहें। रविवार को बसों में बैठने के बाद यात्रि सेनिटाइजर का उपयोग करते नजर आये। यात्रियों ने बताया कि बसों की हालत ही बता रही है कि यहां कितनी सफाई हो रही है।
गौरतलब है कि कोराेना वायरस के संक्रमण से निपटने की बात दिल्ली सरकार कर रही है और इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से सार्वजनिक वाहनों को सेनिटाइजर से कीटाणु रहित करने के निर्देश भी जारी किए गए है लेकिन डीटीसी और क्लस्टर बसों की हालत खुद ही सफाई की स्थिति बयां रही है। यात्रियों का कहना है कि बसों की सफाई नहीं हो रही है। अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर डीटीसी संवाहकों ने बताया कि बसों की सफाई नहीं हो रही है। वहीं, क्लस्टर बस संचालक ने बताया कि बस में सतह की सफाई की जा रही है लेकिन बस का डंडा व हैंडिल पकड़ने की जगह सफाई नहीं हो रही है। जहां से संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रही है।
काफी मेहनत के बाद मिल रहा है लिक्विड
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने निजी बस संचालकों को नोटिस जारी कर अपने वाहनों को सेनिटाइज करने के बाद ही सड़क पर उतारने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन संचालकों को सरकार द्वारा सुझाया गया लिक्विड यानि सेनिटाइजर आसानी से उपलब्ध ही नहीं हो पा रहा है। निजी बस संचालक गजेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि मेडिकल शॉप पर बसोें की सफाई के लिए सरकार द्वारा बताये गए लिक्विड को रविवार सुबह मांगा तो उन्होंने नहीं होने की बात कही। इसके बाद वे कई दुकानों पर गए जहां उन्हें सरकार द्वारा सुझाया लिक्विड आखिरकार मिल ही गया।
रविवार के दिन भी ड्यूटी पर रहेंगे डीबीसी कर्मी
कोरोना वायरस को लेकर डीबीसी कर्मियों को भी रविवार को ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए गए है। एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष देव आनंद शर्मा ने बताया कि निगम डीबीसी कर्मियों को रविवार को भी बुलाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS