62 दिनों के बाद पहली फ्लाइट दिल्ली से पहुंची पुणे, यात्रियों ने कहा- हमने डर के बीच सावधानी बरती

62 दिनों के बाद पहली फ्लाइट दिल्ली से पहुंची पुणे, यात्रियों ने कहा- हमने डर के बीच सावधानी बरती
X
आज से पूरे देश में पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई है। इस दौरान बहुत ही कम टिकट बुक हो गई हैं।

आज से पूरे देश में पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई है। इस दौरान बहुत ही कम टिकट बुक हो गई हैं। वहीं टिकट कैंसिल भी हो रही है। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस फ्लाइट को सुबह 7 बजे उड़ान भरनी थी। वह अब शाम 6 बजे से उड़ान भरेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान शुरू होने की खबर के बाद सुबह साढ़े 4 बजे यात्री फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंच गए। लेकिन जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि जो फ्लाइट सुबह 7 बजे से शुरू होनी है उसको रीशेड्यूल कर शाम 6 बजे कर दिया गया है।

इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर लॉक डाउन के बाद 62 दिनों के बाद घरेलू उड़ान शुरू हो रही है। एयरपोर्ट स्टाफ ने बताया कि फ्लाइट्स कैंसिल होने का प्रमुख कारण यात्रियों का कम होना है। वही दिल्ली एयरपोर्ट पर लोग सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक पहुंचे। कई लोगों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। तो कई सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए नजर आए। लेकिन वही फ्लाइट के रीशेड्यूल करने की वजह कम यात्रियों का एयरपोर्ट पर पहुंचना है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचे एक यात्री ने जानकारी दी कि हम अपने सुबह 7 बजे की फ्लाइट पकड़ने के लिए 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन यहां पर आने के बाद जानकारी मिली कि इस फ्लाइट की रीशेड्यूलिंग कर शाम का वक्त तय किया गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि हमें भी शेड्यूलिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। लेकिन वही बीती रात को हैदराबाद से इंदौर जाने वाली उड़ान कैंसिल होने का मैसेज मिल गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली से हमारी दोनों फ्लाइट रीशेड्यूल कर दी गई हैं। जब इसके बारे में पूछा गया कि रीशेड्यूल की हुई है। तो उन्होंने बताया कि लोग कम है जिसकी वजह से फ्लाइट सुबह की जगह शाम को उड़ान भरेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि आज सोमवार से पूरे देश भर में एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में 26 से और पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू उड़ानें और सकेंगे इन दो राज्यों को छोड़ सभी राज्यों ने उड़ान भरने पर सहमति जता दी है।

कोरोना लॉक डाउन के बीच 62 दिनों के बाद पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट उड़ी यह फ्लाइट दिल्ली से पुणे पहुंची इसी बीच पुणे पहुंचने के बाद यात्रियों ने कहा कि हम यात्रा के पहले नर्वस थे, लेकिन सभी यात्रियों ने सावधानी बरती। फ्लाइट्स में कम लोग सवार थे।

Tags

Next Story