नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नालों से शव मिलने का सिलसिला जारी

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नालों से शव मिलने का सिलसिला जारी
X
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे के बाद से नालों में से लोगों के शव मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को पुलिस को एक युवक का शव करावल नगर पुश्ते नाले से मिला। पुलिस को मृतक के पास को कोई दस्तावेज नहीं मिले है, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके। शव बुरी तरह सड़ी-गली हालत में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे के बाद से नालों में से लोगों के शव मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को पुलिस को एक युवक का शव करावल नगर पुश्ते नाले से मिला। पुलिस को मृतक के पास को कोई दस्तावेज नहीं मिले है, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके। शव बुरी तरह सड़ी-गली हालत में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक का इस दंगे से लिंक है या नहीं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अगर इसका संबंध दंगे से है तो दंगे में मरने वालों का आकड़ा 54 हो गया है। एडिशनल पीआरओ व एसीपी अनिल मित्तल ने बताया कि दंगे में अब तक 702 एफआईआर दर्ज कर 2387 लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा के दौरान अवैध हथियारों के इस्तेमाल के 49 मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

दंगे प्रभावित इलाकों में अब पूरी तरह अमन कायम हो चुका है। होली पर कोई बलवा न हो इसके लिए पुलिस ने पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। पुलिस अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठककर लोगों को समझाने और अफवाहों से बचाने की अपील कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हिंसा के बाद से अब तक कुल 283 अमन कमेटी की बैठकें की हैं। लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा की एसआईटी दंगे मामले की जांच कर रही है। दंगे में प्रभावित लोग रोजाना अपनी-अपनी शिकायतें लेकर थानों में पहुंच रहे हैं। पुलिस उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर रही है।

Tags

Next Story