Gopal Rai Portfolio: कॉलेज समय में लगी थी गोपाल राय को गोली, आज भी शरीर का ये हिस्सा नहीं करता काम

Gopal Rai Portfolio: कॉलेज समय में लगी थी गोपाल राय को गोली, आज भी शरीर का ये हिस्सा नहीं करता काम
X
Gopal Rai Portfolio: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बाबरपुर विधानसभा सीट से जीते गोपाल राय गोपाल राय ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरा किया है। इसके साथ ही इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की। गोपाल ने 1992 में राजनीतिक कॅरियर की शुरूआत की थी।

Gopal Rai Portfolio: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में आ गई है। रामलीला ग्राउंड में आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्रिमंडल में गोपाल राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के नरेश गौर को 33 हजार 60 वोटों से हराने वाले गोपाल राय के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

गोपाल राय बायोग्राफी (Gopal Rai Biography)

पूरा नाम- गोपाल राय

जन्म तिथि -10 May 1975 (उम्र 44)

जन्म स्थान - मऊ (यूपी)

पार्टी का नाम- Aam Aadmi Party

शिक्षा -स्नातकोत्तर

व्यवसाय- राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता

पिता का नाम -विजय शंकर राय

जीवनसाथी का नाम -अंजना राय

जीवनसाथी का व्यवसाय -गृहणी

सम्पर्क स्थाई पता 377 गली नम्बर .2 ए, माता मंदिर मार्ग, मौजपुर

सम्‍पर्क नंबर- 9871215875

ई-मेल- [email protected]

वेबसाइट- aamaadmiparty.org/teams/gopal-rai/

सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन

कॉलेज के दिनों में गोपाल राय लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य भी रह चुके है।

गोपाल राय राजनितिक करियर

2015 गोपाल राय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने थे। गोपाल राय 2015 में भी दिल्ली सरकार मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। गोपाल राय को 2015 में रोजगार, विकास, श्रम, सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्रालय दिए गए थे। विधानसभा चुनाव 2015 में बाबरपुर विधानसभा से गोपाल राय ने बीजेपी के प्रत्याशी नरेश गौड़ को 35,271 वोटों के अंतर से हरा दिया था।

2015 विधानसभा गोपाल राय को कुल 76,179 वोट मिले थे। वहीं नरेश गौड़ ने 40,908 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही थी। कांग्रेस के प्रत्याशी जाकिर खान को मात्र 9,952 वोट ही मिल पाए थे।

कॉलेज के दिनों में गोपाल राय को लगी थी गोली

गोपाल को 18 जनवरी 1999 को लखनऊ में कॉलेज के दिनों में गोपाल राय को गोली मार दी गई थी। गोपाल के गर्दन में गोली लगी थी। जो बाद में रीढ़ की हडडी आकर गोली फंस गयी थी। जिसके बाद वे जिंदा तो बचे मगर गर्दन के नीचे का हिस्सा पूरी तरह निष्क्रिय हो गया था।




Tags

Next Story