दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 30 गाड़ियां

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 30 गाड़ियां
X
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में एक गोदाम (godown ) में आग लग गई। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद है।

दिल्ली में लॉकडाउन-3.0 के बीच टिकरी बॉर्डर इलाके के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने हालात को देखते हुए तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। यह घटना बुधवार सुबह की है।

उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि अभी भी आग पर काबू पाने का अभियान चल रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाकी आग को बुझाने के बाद गोदाम के अंदर के हिस्से की छानबीन की जाएगी।

वैसे एक अधिकारी का कहना है कि आग खुले में रखे कबाड़ में लगी। कबाड़ में सूखे सामान होने के कारण आग की लहर देखते ही देखते तेजी से फैल गई। आग के निकले गुब्बारे और धुएं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आग कितना विकराल है।

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किस वजह से लगी आग? यह जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि शुरुआती जांच में यह आग शॉर्ट सर्किट का कारण लग रहा है।

Tags

Next Story