JCC की रिपोर्ट में बड़ा दावा, जामिया लाइब्रेरी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने

जामिया कॉर्डिनेश कमेटी अपने ट्विटर हैंडल पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है पृुलिस कर्मी बेहरमी से लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर डंडे बरसा रही है। कमेटी का दावा है कि छात्र लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे तभी पुलिस आई और छात्रों पर लाठियां बरसाने लगी।
Exclusive cctv footage of POLICE BRUTALITY in #JAMIA MILLIA ISLAMIA
— Jamia Millia Islamia (@jamiamillia1) February 15, 2020
Old Reading Hall
M.A/M.Phill Section
15/12/2019 pic.twitter.com/cIVecGViRN
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी एक ही छात्र पर डंडे बरसाने में लगी हुई है। यह वीडियो 15 दिसंबर 2019 का है जब जामिया में हिंसा भड़की थी। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस बल राज्य प्रायोजित हिंसा को अंजाम दे रही है। वहीं जामिया के छात्र अपने एग्जाम की तैयारी रीडिंग हॉल में कर रहे थे तभी उस वक्त पुलिस लाइब्रेरी में आई और छात्रों पर बर्बरता की।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस वीडियो में कुछ नकाबपोश लोग भी दिख रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किया था।वहीं 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई थी। इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS