JCC की रिपोर्ट में बड़ा दावा, जामिया लाइब्रेरी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने

JCC की रिपोर्ट में बड़ा दावा, जामिया लाइब्रेरी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने
X
जामिया का यह वीडियो 15 दिसंबर 2019 का है। जिस दिन जामिया में हिंसा भड़की थी। यह वीडियो जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने ट्विटर पर शेयर किया है।

जामिया कॉर्डिनेश कमेटी अपने ट्विटर हैंडल पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है पृुलिस कर्मी बेहरमी से लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर डंडे बरसा रही है। कमेटी का दावा है कि छात्र लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे तभी पुलिस आई और छात्रों पर लाठियां बरसाने लगी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी एक ही छात्र पर डंडे बरसाने में लगी हुई है। यह वीडियो 15 दिसंबर 2019 का है जब जामिया में हिंसा भड़की थी। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस बल राज्य प्रायोजित हिंसा को अंजाम दे रही है। वहीं जामिया के छात्र अपने एग्जाम की तैयारी रीडिंग हॉल में कर रहे थे तभी उस वक्त पुलिस लाइब्रेरी में आई और छात्रों पर बर्बरता की।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस वीडियो में कुछ नकाबपोश लोग भी दिख रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किया था।वहीं 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई थी। इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Tags

Next Story