कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई जुम्मे की नमाज

कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई जुम्मे की नमाज
X
नॉर्थ-ईस्ट जिले में दंगा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच जुम्मे की नमाज अता की गई। अधिक भीड़ होने की वजह से मुख्य मार्गों पर नमाज अता नहीं की गई। इसके चलते मस्जिदों में दो बार नमाज हुई। एहतियात के तौर पर मस्जिदों के आसपास पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल की तैनाती रही।

नॉर्थ-ईस्ट जिले में दंगा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच जुम्मे की नमाज अता की गई। अधिक भीड़ होने की वजह से मुख्य मार्गों पर नमाज अता नहीं की गई। इसके चलते मस्जिदों में दो बार नमाज हुई। एहतियात के तौर पर मस्जिदों के आसपास पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल की तैनाती रही।

इलाकों में हालात अब पूरी तरह सामान्य हो चुके है। लोग अपने कामकाज में जुट गए हैं। बावजूद इसके इलाके में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है। वहीं, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, चांदबाग, शिव विहार, खजूरी खास में मस्जिदों से लोगों से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की गई।

दंगे के बाद इलाकों में अमन कायम हो चुका है। लेकिन दिल्ली में हो रही बारिश दंगा पीडि़तों के लिए मुसीबत बन गई है। पीडि़तों ने बताया कि टेंट कपड़े का है। इसमें से बारिश का पानी अंदर टपकता है। जिसकी वजह से बिस्तर व अन्य सामान भीग जाता है।

बुधवार रात को बारिश के दौरान पीडि़तों के बिस्तर भीग गए थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को बिस्तर व सामान को धूप में सुखाए। लेकिन बृहस्पतिवार रात को फिर से हुई बारिश ने उनका सामान व बिस्तर भीगा दिया। बारिश की वजह से वह पूरी रात जागते रहे।

होली त्यौहार पर शांति बनाए रखने की अपील

होली के त्यौहार पर पुलिस ने सभी धर्म के लोगों के साथ बैठक कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील की है। वह अलग-अलग इलाकों में लगातार लोगों के साथ मिटिंग कर रहे है। वहीं, वह लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह भी दे रहे हैं।

Tags

Next Story