अवैध शराब के केस में आया मंत्री कैलाश गहलोत के भाई का नाम

नई दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के भाई पर क्राइम ब्रांच जल्द शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। दरअसल गत दिनों मित्राऊं गांव में शराब की खेप के साथ पकड़े गये लोगों ने मंत्री के भाई हरीश गहलोत का नाम लिया है। पुलिस ने खुलासा किया था कि शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये हरियाणा से मंगवाई गई थी। पुलिस जल्द ही हरीश गहलोत से पूछताछ कर सकती है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक 6 फरवरी की शाम एक टीम को मित्रांऊ गांव स्थित पुरानी दाल मील कॉम्पलेक्स में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे होने की खबर मिली थी। पुलिस टीम ने वहां नजर रखनी शुरु की। शाम करीब सवा सात बजे मिल के अंदर से सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी निकली, जिसे पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से ओवरटेक कर रुकवा लिया।
ड्राइवर का नाम रविन्द्र पता चला। गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 15 पेटी शराब मिली। रविन्द्र ने पूछताछ में बताया वह मित्राऊं गांव के हरीश गहलोत के कहने पर इस शराब की खेप को मतदाताओं को बांटने के लिए जा रहा था। बाकी शराब मिल के अंदर रखी है।
पुलिस रविन्द्र को लेकर दाल मिल में दाखिल हुई, जहां 40 पेटी शराब और वीरेन्द्र नाम का शख्स मिला। वीरेन्द्र ने बताया यह जगह उसकी है, लेकिन शराब हरीश गहलोत की है। पुलिस ने वीरेन्द्र को भी पकड़ लिया। इस मामले को लेकर सात फरवरी को क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है हरीश गहलोत को जल्द नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS