शाहीन बाग में फायरिंग को लेकर बड़ा खुलासा, आरोपी कपिल गुर्जर निकला आप कार्यकर्ता

दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी से बताया जा रहा है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल से कुछ तस्वीरें मिली हैं। कपिल गुर्जर तस्वीरों में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ है। बताया जा रहा है कि कपिल गुर्जर शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन से इसलिए नाराज था क्योंकि आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
दिल्ली क्राइम ब्रांच अधिकारियों का दावा है कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। कपिल गुर्जर मोबाइल से कुछ तस्वीरें मिली है। जिनमें कपिल गुर्जर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह के साथ है।
Sources: Kapil can be seen joining the Aam Aadmi Party (AAP), a year ago in the pictures that have been recovered from his phone. Kapil had joined AAP along with his father and several others. https://t.co/8G84bkRyiJ pic.twitter.com/9QJLhulkT3
— ANI (@ANI) February 4, 2020
बताया जा रहा है कि साल 2019 में कपिल गुर्जर और उसके पिता ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। कपिल के बयान को क्राइम ब्रांच कोर्ट में दर्ज करा चुकी है। बता दें कि कपिल गुर्जर शाहीन बाग में फायरिंग के दौरान हिन्दुत्व को लेकर भी नारा बुलंद किया था। साथ ही यह भी कहा था इस देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि शूटर कपिल गुर्जर के फोन के कुछ व्हाट्सऐप वीडियो, फोटो मिटा दिए गए थे। टेक्निकल टीम की मदद से सब रिकवर कर लिया गया। फोटो देखने के बाद पता चला कि उसने 2019 में आप पार्टी को ज्वाइन किया था। उसने खुद इस बात को कुबूला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS