खौफनाक हिंसा के बाद जिंदगी पटरी पर लौटनी हुई शुरू

नई दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में चीख पुकार व मातम के बाद अब जिंदगी धीरे-धीरे ही सही पटरी पर लौटती नजर आ रही है। धारा-144 के बीच शनिवार को कई इलाकों में दुकानें खुलना शुरू हो गई है और लोग रोजमर्रा की जरुरत वाली चीजें खरीदते नजर आये। हालांकि तनाव अभी भी है। इस तनाव के बीच घरों व दुकानों को छोड़कर भाग खड़े हुये लोग भी वापस आकर अपने जले और लुटे पिटे हुए अशियानों की सुध लेने पहुंच रहे हैं। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवान डेरा डाले हुए हैं।
दिल्ली पुलिस के कई विशेष आयुक्त, उपायुक्त लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके साथ हिंसाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी की जा रही है। पुलिस अमन कमेटियों के साथ लगातार बैठकें कर रही है ताकि जल्द से जल्द शांति बहाली हो सकें व जीवन पहले की तरह पटरी पर लौट आये। पुलिस रात के समय लाउड स्पीकर के जरिये भी लगातार लोगों को एहतियात बरतने व कहीं पर इकट्ठा न होने की घोषणा कर रही है। इस सबके बीच क्राइम ब्रांच भी लोगों की धरपकड़ में जुटी है।
सड़कों पर निकलने लगी है गाड़ियां
ज्यादातर लोगों ने हिम्मत दिखाकर अपनी-अपनी दुकानें खोल दीं। सड़क पर ई-रिक्शा, ऑटो व अन्य सवारियां दिखने लगी। शनिवार को सड़कों पर भी ठीक-ठाक चहल-पहल देखने को मिली। ब्रह्मपुरीपुरी रोड, घोंडा चौक, नूर-ए-इलाही, यमुना विहार, चांदबाग, करावल नगर, मुस्तफाबाद, दुर्गापुरी, जाफराबाद और सीलमपुर समेत तमाम जगह हालात सामान्य दिखाई दिए। लोगों ने भी जमकर खरीदारी की है। खुद स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सतीश गोलचा समेत कई अधिकारी मार्च कर लोगों से शांति की अपील करते हुए नजर आए।
25 फरवरी के बाद नहीं हुई कोई हिंसा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर हाल में खत्म हुए सौहार्द को वापस लाएंगे। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि 25 फरवरी के बाद से पूरे जिले में शांति बनी हुई है, जिले में कोई हिंसा नहीं हुई।
शिव विहार, बाबू नगर व चमन पार्क में हल्का तनाव
उधर शिव विहार, बाबू नगर और चमन पार्क में अभी भी हल्का तनाव का माहौल बना हुआ है। कई गलियों के लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। लोगों का दावा है कि शुक्रवार को कुछ लोग शिव विहार अपने मकानों की सुध लेने चले गए तो वहां उन पर दोबारा हमला किया गया। हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं।
साइबर सेल की मदद मांगी
हिंसा मामलों की छानबीन कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने साइबर सेल से मदद मांगी है। साइबर सेल से कहा गया है कि हिंसा के बाद बरामद हुए वीडियो व सीसीटीवी फुटेज की जांच कर वह हिंसा करने वालों की पहचान करने में एसआईटी की मदद करें। उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में छापेमारी जारी
आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी निगम पार्षद ताहिर हुसैन फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में दिल्ली-यूपी में छापेमारी जारी है। पुलिस की टीमें उसके अमरोहा जिले के गांव भी पहुंची लेकिन वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस से भी ताहिर की सूचना शेयर करने को कहा है।
हिंसा भड़काने के आरोप में पूर्व पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इशरत जहां जगतपुरी इलाके की पार्षद रही हैं। उन्हें कोर्ट मं पेश किया गया जहां से वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजी जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक इशरत पर पर खुरेजी में कई अन्य लोगों के साथ मिलकर हिंसा फैलाने और लोगों को दंगे के लिये उकसाने का आरोप है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS