दिल्ली: एम्बुलेंस में मरीज की जगह भरी जा रही थी शराब की बोतलें, ऐसे हो रही है तस्करी

दिल्ली: एम्बुलेंस में मरीज की जगह भरी जा रही थी शराब की बोतलें, ऐसे हो रही है तस्करी
X
दिल्ली (Delhi) में पुलिस की नजरों से छिपाकर शराब की तस्करी चल रही थी। पुलिस को एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब (liquor) की बोतलें मिलीं।
एक तरफ कोरोना (Corona) का बढ़ता प्रभाव है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब तस्करी की जा रही है। कभी ट्रकों में भरे सामानों के बीच, कभी कूड़े के ढेर में छिपाकर शराब ले जाने का काम चल रहा है।

इसी तरह का एक मामला दिल्ली से आया है। दरअसल हरियाणा से दिल्ली में शराब की तस्करी चल रही थी। इस बार किसी ट्रक का नहीं बल्कि एंबुलेंस का सहारा लिया गया। शराब तस्करों का गैंग एंबुलेंस के एयरकंडीशन में शव की जगह शराब की पेटी भर के ला रहा था।

एम्बुलेंस की डेड-बॉडी फ्रीजर में मिली शराब

द्वारका जिले के डीसीपी एंटो अल्फांसे ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ दोनों आरोपियों हरीश लोहिया और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के साथ एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हरीश लोहिया वसंत विहार दिल्ली और देवेंद्र कुसुमपुर पहाड़ी दिल्ली के रहने वाला है।

पुलिस को सूचना मिलते ही अलर्ट हो चुकी थी। शराब तस्करी का खुलासा करने के लिए एसीपी अशोक त्यागी के नेतृत्व में एक टीम तैयार किया गया। इस टीम में एसएचओ छाबला इंस्पेक्टर ग्यानेंद्र राना, हवलदार ईश्वर, सिपाही महेंद्र और प्रदीप को शामिल किया गया था।

तस्करी गैंग एंबुलेंस को लेकर छाबला गांव की ओर से कुतुब बिहार जा रहा था। जैसे ही एंबुलेंस पुलिस बैरीकेड के पास पहुंची, पुलिस ने रोक लगा दी। गाड़ी में सवार सभी को उतार कर एंबुलेंस की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान एंबुलेंस में रखे डेड-बॉडी फ्रीजर में 25 पेटी शराब बरामद की गई।


Tags

Next Story