मनोज तिवारी ने आदेश गुप्ता को दी बधाई, कहा कोई गलती हुई हो तो माफ करना

मनोज तिवारी ने आदेश गुप्ता को दी बधाई, कहा कोई गलती हुई हो तो माफ करना
X
मनोज तिवारी ने दिल्ली (Delhi) में नए बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को ढेर सारी बधाइयां दी हैं।

दिल्ली में, आदेश गुप्ता ने मनोज तिवारी की जगह नए बीजेपी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। मंगलवार को प्रदेश के अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है। नए अध्यक्ष चुनने के बाद मनोज तिवारी सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं।

जहां कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की करारी हार की जिम्मेदारी मनोज तिवारी पर फूठा है। इसके चलते बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव किया है। वहीं, कुछ का कहना है कि इन दिनों तिवारी जी के कई लापरवाही देखने को मिल रही थी, जो बीजेपी के नैय्या को डूबाने में सबसे आगे नजर आ रही थी।

हालांकि मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा कि दिल्ली में 3.6 साल बन रहे बीजेपी अध्यक्ष के दौरान दिल्ली वासियों का ढेर सारा प्यार और स्नेह मिला। इस प्यार और सम्मान के लिए मैं जनता का हमेशा आभारी रहूँगा।

अगर जाने अनजाने में कोई त्रुटि हुई हो तो हमें क्षमा करना। इसके अलावा उन्होंने सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी के सहयोग का भी आभार व्यक्त किया। इस बीच दिल्ली के बने नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी असंख्य बधाइयाँ भेंट की। बता दें कि दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़, मणिपुर में भी बीजेपी अध्यक्ष का बदलाव किया गया है।

Tags

Next Story