मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मांगी एफआईआर की कॉपी

मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मांगी एफआईआर की कॉपी
X
आरोपी मौलाना साद दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में निजामुद्दीन मरकज में एक कार्यक्रम के संबंध में एफआईआर की एक प्रति की मांग की है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ाने के जिम्मेदार निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है। मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी की मांग की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी मौलाना साद दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में निजामुद्दीन मरकज में एक कार्यक्रम के संबंध में एफआईआर की एक प्रति की मांग की है। कृपया मुझे सूचित करें कि क्या एफआईआर में कोई नया धारा को जोड़ा गया है। वे लिखते हैं कि मैं जांच में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हूं।

मौलाना साद ने जारी किया ऑडियो

बता दें कि तबलीगी जमात का कार्यक्रम करवाने वाले मौलाना साद और उसने अन्य साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर किया गया है। लेकिन मौलान साद अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पर अपनी बात पुलिस तक जरूर पहुंचा रहे हैं।

इसी क्रम में साद ने एक ऑडियो जारी किया है। साद का कहना है कि आपके पास सब्र होना जरूरी है। सब्र रखते हुए ही आप अपनी परेशानियों का समाधान पा सकते हैं। परेशानियां दो तरह की होती हैं। पहली- जो आपके अन्दर है और दूसरी- जो आपके बाहर है।

साद ने यह भी कहा है कि एक शासक का कार्य अपने समर्थकों और अनुयायीयों को सही रास्ते पर ले जाना है। लेकिन वो मुकाबले की बात कर रहे हैं, इससे दूरियां बढ़ेंगी।

इस्लाम मुताबिक, सरकार लोगों के अधिकारों को दबा रही है। जोकि सही नहीं है। यदि आप उनके साथ संघर्ष करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप उनसे बदला ले रहे हैं।

Tags

Next Story