मौसम की जानकारी : दिल्ली में गरज के साथ हो रही भारी बारिश, दिन में ही छाया अंधेरा

मौसम की जानकारी : दिल्ली में गरज के साथ हो रही भारी बारिश, दिन में ही छाया अंधेरा
X
मौसम की जानकारी : मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40-50 किमीप्रति घंटा तक बताई जा रही है।

मौसम की जानकारी (Mausam Ki Jankari): दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से मौसम बिगड़ गया है। बीती रात से आज सुबह तक लागतार बारिश देखने को मिली। दोपहर को सूरज ने आंख मिचौली खेली लेकिन शाम होते ही मौसम का मिजाज फिर से बदल गया।

दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिस कारण दिन में ही अंधेरा हो गया है। दिल्ली में इस समय तेज हवाओं के भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40-50 किमीप्रति घंटा तक बताई जा रही है।

गरज के साथ हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में जगह-जगह पर जाम की स्थिति बन गई है। जिस कारण रोड पर लंबा जाम लग गया है।

10 मार्च को भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 मार्च को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के डेप्युटी डीजी डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, होली वाले दिन यानी 10 मार्च हो हल्की बारिश होगी।

Tags

Next Story