Mausam Ki Jankari : दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ से झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे ओले

Mausam Ki Jankari : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण दिल्ली एनसीआर के मौसम में हुए बदलाव का असर शनिवार को भी नजर आया। शनिवार दोपहर से ही मौसम बदलने लगा और शाम होते-होते आंधी-तूफान आया और फिर झमाझम बारिश की बूंदों ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को भिगो दिया।
मौसम ने शाम को अचानक करवट ली और दिनभर की गर्मी आंधी तूफान में बदल गई। नोएडा समेत कई इलाकों में अचानक काले बादल घिर आए और तेज हवाएं चलने लगीं। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। यह लगातार दूसरा दिन है कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर दिख रहा है। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई थी। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने पहले ही बताया था कि 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली और उससे सटे इलाके जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS