आउटर-नॉर्थ जिला पुलिस ने पांच शराब तस्करों और दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

आउटर-नॉर्थ जिला पुलिस ने पांच शराब तस्करों और दो जुआरियों को किया गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के आउटर-नॉर्थ जिला पुलिस ने पांच शराब तस्करों और दो जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं।। पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 1551 क्वार्टर बरामद किये है। वहीं, जुआरियों के पास से चार हजार 630 रुपये मिले है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के आउटर-नॉर्थ जिला पुलिस ने पांच शराब तस्करों और दो जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में हीरालाल, पंकज, सिमरन, राम, सुरेश, मो. चांद और सुषमा (बदला हुआ नाम) है। पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 1551 क्वार्टर बरामद किये है। वहीं, जुआरियों के पास से चार हजार 630 रुपये मिले है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (आउटर-नॉर्थ) गौरव शर्मा ने बताया कि होली के त्यौहार को सुरक्षित बनाने के लिए सभी थानों में अलर्ट जारी कर अवैध हथियार के साथ घुमने वाले, शराब तस्कर, जुआरी, रॉबर्स और स्नैचिंरों को पकड़ने पर जोर दिया गया। इसी बीच बवाना पुलिस ने एक महिला को 155 क्वार्टर के साथ दबोचा। वहीं, बवाना की दूसरी टीम ने आरोपी हीरालाल को 2900 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने आरोपी पंकज को 100 क्वार्टर और आरोपी सिमरन को 1730 रुपये के साथ पकड़ा। वहीं, बादली थाना पुलिस ने आरोपी राम को एक हजार क्वार्टर के साथ पकड़ा। इसके अलावा अलीपुर थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश को 96 क्वार्टर के साथ दबोचा। वहीं, नरेला इंडस्ट्रियल क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी मो. चांद को 200 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story