दिल्ली हिंसा : पाकिस्तान ने हैंडल किए 1000 सोशल मीडिया अकाउंट

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली हिंसा के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हिंसा के दौरान पाकिस्तान से 1000 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट संचालित किए गए, जिसमें कुछ ट्वीट पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी किए गए थे।
सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार यानी 17 मार्च को कहा कि दिल्ली में हुए दंगों को उकसाने के लिए पाकिस्तान से 1000 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट संचालित किए गए। एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया अकाउंट को इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और लाहौर से संचालित किया जा रहा था।
70 ऐसे ट्विटर हैंडल हैं जिनमें # DelhiRiots2020, #DelhiBurning, #ShameonDelhiPolice, #DelhiPoliceTruth और #DelhiPoliceMurders के साथ कई ट्वीट साझा किए गए थे। दिल्ली दंगों के दौरान 25 फरवरी, 2020 और 3 मार्च, 2020 के बीच ट्वीट किया गया था।
रिपोर्ट में यह भी खुलास हुआ कि कुछ ट्वीट पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी किए गए थे। बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दो दिनों तक भड़की हिंसा में करीब 53 लोग मारे गए थे। जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इस हिंसा में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा और एक पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल भी मारे गए। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों में शामिल होने और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS