पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय निकला कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए 72 लोगों को किया क्वारंटाइन

पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय निकला कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए 72 लोगों को किया क्वारंटाइन
X
दिल्ली (Delhi) में एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय में कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके चलते संपर्क में आए 72 लोगों को क्वारैंटाइन (Quarantine ) में रखा गया है।

दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच पिज्जा का आनंद लेना लोगों को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित पाया गया है, जो अपने वायरस के साथ साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के कई घरों में पिज्जा पहुंचाने गया था।

इसके बाद पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में आए 72 लोगों को क्वारैंटाइन (Quarantine) में रखा गया है। इसके अलावा डिलिवरी ब्वॉय के साथ काम करने वाले 17 अन्य लोगों को भी क्वारैंटाइन में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की जानकारी दी है।

वहीं इस मामले पर साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। सभी लोगों को होम क्वारैंटाइन कर टेस्ट किया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण पाया जाता है तो इसकी जांच की जाएगी।

हालांकि डिलिवरी ब्वॉय से अभी तक पूछताछ चल रही है कि वह 72 लोगों और 17 अन्य डिलीवरी ब्वॉय के अलावा किसी और के संपर्क में तो नहीं आया था। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव डिलिवरी ब्वॉय मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था। पिछले सप्ताह ही इसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


Tags

Next Story