रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का जवान हुआ कोरोना संक्रमित, रेलवे बोर्ड का दफ्तर सील

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का जवान हुआ कोरोना संक्रमित, रेलवे बोर्ड का दफ्तर सील
X
रेलवे बोर्ड दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के एक जवान को कोरोना-पोजिटिव आने के बाद रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव बी. मजूमदार ने आदेश जारी कर कहा कि एक कर्मचारी को कोरोना पोजिटिव आने के कारण रेलवे बोर्ड के पूरी बिल्डिंग दो गुरुवार और शुक्रवार को सील रहेगी।

रेलवे बोर्ड दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के एक जवान को कोरोना-पोजिटिव आने के बाद रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव बी. मजूमदार ने आदेश जारी कर कहा कि एक कर्मचारी को कोरोना पोजिटिव आने के कारण रेलवे बोर्ड के पूरी बिल्डिंग दो गुरुवार और शुक्रवार को सील रहेगी। समूची बिल्डिंग को पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद सोमवार से कामकाज शुरू हो सकेगा।

आरपीएफ का जवान रेलवे बोर्ड स्थित आरपीएफ के मुख्यालय में तैनात था। कोरोना के लक्षण आने के बाद उसे हालांकि होम-क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई तो देखते ही देखते समूची चौथी मंजिल खाली करा ली गई। फिर शाम होते ही छुट्टी के समय रेलवे बोर्ड सेनिटाइज करने का आदेश जारी हुआ।

आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि एक जवान की रिपोर्ट पोजिटिव आने से पहले ही पूरी तरह सावधानी बरती जा रही थी, यही वजह था कि उस जवान को लक्ष्ण आने पर हफ्ते भर पहले ही क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था।

रेलवे बोर्ड का पूरा कार्यालय उस समय बंद रहेगा जब रेल परिचालन को लेकर कई बेहद महत्वपूर्ण समन्वय की जिम्मेदारी बोर्ड से ही निभाई जा रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस सवाल पर कहा, लॉकडाउन के समय भी आधिकारिक रूप से सभी जरूरी काम घर से निपटाए जा रहे थे।

अभी भी कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा वैसे भी उत्तर रेलवे का मुख्यालय दिल्ली में होने की वजह से सभी रेल परिचालन का काम उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और संबंधित डीआरएम की देखरेख में चल रहा है।

Tags

Next Story