मुठभेड़ में हरियाणा का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद हरियाणा के सोनीपत जिले के सिलाना गांव निवासी गैंगस्टर इमरान उर्फ राजेश (36) को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। यह मुठभेड़ बाहरी दिल्ली के शाहबाद गांव के पास शाम करीब चार बजे हुई। बदमाश को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जांच में पता चला कि इसके खिलाफ मकोका से लेकर, हत्या, हत्या की कोशिश, वसूली, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के अलावा पुलिस टीम पर गोली चलाने के दर्जनभर मामले दर्ज थे। दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार एसीपी अतर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर इमरान शाहबाद दौलतपुर गांव में एक घर में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद बदमाश को आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उसकी तरफ से पुलिस टीम पर दो राउंड गोली चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने भी दो राउंड गोलियां चलाई। एक गोली इमरान के दाहिने पैर में लगी है, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और सात कारतूस मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गैंगेस्टर राजेश बवाना, सुरेंद्र उर्फ नीतू दबोदा, राजेश दुर्मुट और अशोक प्रधान के गिरोह से जुड़ा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS