तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत

तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत
X
मौके से भागने के दौरान कार चालक ने महिला के सिर पर चढ़ाया कार का पहिया।
हरिभूमि न्यूज. नई दिल्ली। बाड़ा हिंदूराव इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपति नीचे गिर गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने लगा। इस कारण कार के पहिये से महिला का सिर कुचल गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का नाम सरिता रस्तोगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने महिला के पति राजीव रस्तोगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कार की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, राजीव रस्तोगी, गली नंबर- तीन, ईस्ट मोती बाग, सराय रोहिल्ला में सपरिवार रहते है। वह एक बीमा कंपनी में काम करते है। बुधवार रात करीब आठ बजे वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से पहाडी धीरज, सदर बाजार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह हसीन महल के पास पहुंचे, तभी उन्हें पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उनकी स्कूटी का नियंत्रण बिगड़ गया और वह दोनों नीचे गिर गए। मौके से भागने के दौरान कार चालक ने अपनी कार का पहिया सरिता के सिर पर चढ़ा दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags

Next Story